r

How To Get Success

By Akhtar ali Idrishi / 0 Comments /Posted On 20th February, 2021

कुछ बड़ा करना है... तो अपनी राह खुद चुनओ...
भेड़ बकरियों की तरह नही... शेर की तरह चलो...
कितना भी कठिन हो रास्ता... हर हाल में... आयेज बढ़ो!!!

यह दुनिया तुम्हे डराएगी... सताएगी… रुलाएगी...
हर रोज़ एक नया रूप दिखाएगी... 
पर जिस दिन तुम अपनी मंज़िल को पाओगे...
तब ये ही दुनिया... नाम तुम्हारा जप्ते जप्ते…
पीछे पीछे आएगी!!!

बड़ी से बड़ी रुकावट को... समझदारी से पार करो...
अपने अंदर की कमज़ोरी पर... पूरी ताक़त से वार करो…
छोटी पड़ जाए हर एक चुनौती... ऐसे खुद को तैयार करो!!!

कुछ पाना है तो कुछ खोना होगा…
हसना है… तो रोना होगा...
चमकना है अगर सोने की तरह... तो आग में खुद को तपाना होगा... 
बदलना चाहते हो अपनी ज़िंदगी... तो सबसे पहले... 
खुद को बदलना होगा!!!

भूल जाओ तुम कौन हो... बस एक बात को याद रखो...
सबसे पहले है अपना काम… बाकी सब उसके बाद रखो…
तुम्हारी पुरानी आदतें... तुम्हे नीचे गिराएँगी... 
थोड़े से मज़े के बदले... तुम्हारा सब कुछ लूट कर ले जाएगी...
लेकिन तुम इस जाल में मत फासना... अपना ध्यान सिर्फ़ और सिर्फ़... 
अपने लक्ष्या पर रखना.... तुम्हारा लक्ष्या है खुद को बेहतर करना...
और इस दुनिया के लिए एक मिसाल कायम करना!!!

खुद को किसी से कम मत समझना... तुम में भी कुछ बात है...
कुछ करने के जज़्बात हैं... ठान लिया तो नामुमकिन कुछ भी नहीं...
बदल दो जो हालात हैं... उठो और आयेज बढ़ो...
बिना थके... बिना रुके... बस चलते चलो... 
इस में ना रत्ती भर भी शक़ है...
कामयाबी... तुम्हारा हक़ है,हक़ है,हक़ है!!!


 


Comments

Leave a Comment

Please Rate